उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राष्ट्रीय

PM मोदी ने कहा- GST बिल पास होने से यूपी-बिहार को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

pm_modi_or_us_congress_29_04_2016एजेंसी/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राज्यसभा में सांसदों की विदाई के मौके पर कहा कि अगर विदाई से पहले सांसद जीएसटी बिल पास करा जाते तो उनके प्रतिनिधित्व वाले राज्यों की जनता को उन पर गर्व होता.

उन्होंने कहा कि सदन ने सरकार की सोच में विस्तार किया है. सांसदों के अनुभव से सरकार को फायदा मिला. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सांसदों ने देश के विकास में अपने विचारों से काफी योगदान दिया है. सदन से विदा होने के बाद भी उनकी जिम्मेदारियां कम नहीं हैं. सदन से विदाई के बाद भी सांसद का अधिकार है और उनका कर्तव्य है कि वो देश के विकास के लिए काम करें.’

 

‘जीएसटी बिल पास होने में देरी…’
पीएम मोदी ने कहा कि सांसद किसी न किसी राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं. राज्यों के हित में अगर वे जीएसटी जैसे बिल पास कराने में सरकार की मदद करते तो जनता को उन पर गर्व होता. जीएसटी से बिहार और यूपी जैसे राज्यों को भरपूर फायदा होगा. उन्होंने कहा, ‘कुछ एक राज्यों के अलावा बाकी राज्यों को भरपूर लाभ होगा. जीएसटी में देरी हो रही है. सरकार अपनी तरफ से जनता के हित में प्रयास करती रहेगी.’

53 सांसदों का कार्यकाल खत्म
बता दें कि राज्यसभा में शुक्रवार को 53 सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इनकी जगह नए सांसदों का चुनाव होगा.

Related Articles

Back to top button