घरवाले करा रहे थे नाबालिग की शादी, लड़की घर से भागी
यहां से उसे बाल कल्याण समिति ने अपने संरक्षण में लेकर बालिका गृह में आश्रय दिलाया है। इस बहादुरी के लिए किशोरी की सराहना हो रही है और उसे हर तरह से मदद दी जा रही है।
समिति को किशोरी ने बताया है कि उसकी मां और फूफा उसकी शादी उसके फुफेरे भाई से करना चाहते हैं। उसकी उम्र 26 साल है और वह प्राइवेट नौकरी करता है। वह इस शादी के लिए तैयार नहीं है।
8वीं में पढ़ने वाली किशोरी ने कहा कि वह आगे और पढ़ना चाहती है। किशोरी किसी तरह लखनऊ पहुंची, यहां कुछ लोगों ने उसे लोकबंधु अस्पताल स्थित आशा ज्योति केंद्र पहुंचा दिया।
चाइल्ड लाइन की मदद से उसे बाल कल्याण समिति लखनऊ के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसे मोतीनगर स्थित राजकीय बालिका गृह में आश्रय दिलाया गया है।
उसकी गोद भराई और बरिक्षा की रस्म पूरी कर दी गई थी। 10 मई को शादी की जानी थी, लेकिन वह किसी तरह घर से निकली और भाग गई। उसने के कहा कि उसके पास कोई और रास्ता नहीं था।
बाल कल्याण समिति ने किशोरी की मां और फूफा को समिति के समक्ष प्रस्तुत होने के निर्देश दिए हैं। समिति ने काकोरी थाना पुलिस को निर्देश दिया है कि उन्हें शनिवार को पेश किया जाए।