उत्तर प्रदेशराजनीति

साइकिल पर फिर सवार हुए बेनी प्रसाद वर्मा, कहा- कांग्रेस में घुट रहा था दम

download (76)यूपी में चुनावी सरगर्मी के बढ़ते ही नेताओं के पाला बदलने का दौर भी शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा एक बार फिर समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार हो गए हैं. शुक्रवार को उन्होंने लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली.

सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बेनी प्रसाद वर्मा के पार्टी में शामिल होने की घोषणा की. वर्मा के सपा में शामिल होने की अटकलें काफी समय से चल रही थीं. शुक्रवार को भी उन्होंने मुलायम सिंह यादव के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी. बेनी प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस में उनका दम घुट रहा था, इसलिए सपा में वापस आए हैं

‘दिल्ली तक ले जाएंगे ये लड़ाई’
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुलायम सिंह यादव के अलावा, यूपी के सीएम अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, आजम खान भी मौजूद थे. सपा मुखिया ने कहा, ‘आज बहुत खुशी है कि हमारे साथी वापस आए हैं. पार्टी का नाम दिया. देश में सन्देश जाएगा. लड़ाई दिल्ली तक लड़ेंगे अब सिर्फ लखनऊ तक नहीं. सारे वादे पूरे हुए अब नए काम हो रहे हैं.’

‘मुलायम ने कभी कुछ नहीं कहा’
वहीं, आजम खान ने बेनी के पार्टी में शामिल होने को सही कदम ठहराते हुए कहा कि मुलायम सिंह ने बेनी के खिलाफ कभी कुछ नहीं कहा. बेनी के शामिल होने से पूरे प्रदेश में संदेश जाएगा कि हम सभी का खुले दिल से स्वागत करते हैं.

शिवपाल ने भी किया स्वागत
शिवपाल यादव ने भी बेनी प्रसाद वर्मा का स्वागत किया और कहा कि बेनी प्रसाद और किरण पाल नेता जी केआदेश से शामिल हुए हैं हमें बहुत खुशी है.

अखिलेश बोले- पुरानी वाइन और पुराने दोस्त नहीं भूलते
यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा, ‘पुरानी किताबें, पुरानी वाइन और पुराने दोस्त भुलाए नहीं जाते हैं. बेनी जी के आने से पार्टी को दिशा और नई ताकत मिलेगी.’

 

Related Articles

Back to top button