सपा कार्यकर्ताओं ने मोदी के पोस्टरों पर कालिख पोती
वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी’ नारे के खिलाफ उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी(सपा) के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी और इलाहाबाद में विरोध प्रदर्शन किया। इलाहाबाद में नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने मोदी के पोस्टरों पर कालिख पोती। सपा नेता अरुण गुप्ता की तरफ से भाजपा और नरेंद्र मोदी को चिढ़ाने के लिए शहर में ‘थर-थर मोदी, डर-डर मोदी’ के पोस्टर लगाए।वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने मोदी और भाजपा के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। सपाइयों ने कहा कि कशी विश्वनाथ के सम्मान में ‘हर हर महादेव’ का नारा लगाया जाता है, लेकिन भाजपा ने मोदी को भागवान का दर्जा देकर धर्म विरोधी काम किया है।इसके पहले रविवार को द्वारकापीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने इस नारे पर सख्त आपत्ति जताई थी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत से इस पर शिकायत की थी। धर्माचायरे, आम जनता और राजनीतिज्ञों की ओर से इस नारे के खिलाफ किए जा रहे विरोध के बाद अब नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं से इस नारे को भविष्य में न लगाने की अपील की है।