टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

केरल में भाकपा प्रत्याशी के लिए कन्हैया ने किया प्रचार

kanhaiya_650_0311160_146317870247_650x425_051416040439जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार राजनीति में आने की बातों को भले ही खारिज करते रहे हों लेकिन उन्होंने शायद इस तरफ धीरे-धीरे कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं. कन्हैया कुमार ने शुक्रवार को अपने दोस्त मोहम्मद मोहसिन पी के लिए केरल में चुनाव प्रचार किया.

मोहसिन 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पत्तामबी से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी हैं. पत्तामबी में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने केरल की तुलना सोमालिया से करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान की निंदा की.

केरल को लेकर प्रधानमंत्री के इस तरह के बयान पर आश्चर्य जताते हुए कन्हैया ने कहा कि देश में सबसे शिक्षित राज्यों में केरल शामिल है. कन्हैया ने कहा कि केरल अपने प्रगतिशील मूल्यों और लैंगिक न्याय के लिए भी जाना जाता है. कन्हैया ने एकत्र लोगों से ‘देश में संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए’ संघर्ष करने का आह्वान किया.

 

Related Articles

Back to top button