फीचर्ड
यह है दुनिया की सबसे महंगी, तेज और पावरफुल कार
फॉक्सवैगन ग्रुप की कार कंपनी बुगाती ने एक ऐसी कार बनाई है, जिससे आप दिल्ली से मुंबई महज ढाई घंटे में पहुंच सकते हैं। बशर्ते रोड इस सुपरकार के अनुकूल हो। हम ‘बुगाती चिरॉन’ की बात कर रहे हैं।
बुगाती ने इसे हाल ही में हुए जेनेवा मोटर शो में पेश किया था। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सुपरफॉस्ट सुपरकार है।
रोड पर इस कार की टॉप स्पीड 420 किमी प्रति घंटे (सेफ्टी रिजन के चलते) है, जबकि इसके स्पीडोमीटर की टॉप स्पीड 500 किमी प्रति घंटे की है।
कंपनी के अनुसार, यह दुनिया की सबसे फॉस्ट, अधिक पावरफुल और महंगी कार होगी। इस कार की बेस प्राइज 26 लाख डॉलर (करीब 17 करोड़ रुपए) है।
इस कार का बॉडी पैनल कार्बन फाइबर का बना हुआ है। इसमें 8.0 लीटर क्वाड-टर्बोचार्ज्ड W-16 इंजन लगा है, जो 1500 हार्सपावर की ताकत पैदा करता है।
टर्बोचार्जर होने के चलते इंजन 1600 एनएम का अधिकतम टॉर्क देता है। कंपनी का दावा है कि 4 टर्बोचार्जर इंजन की पावर दोगुनी करेंगे और अधिक अधिकतम टार्क 2000 आरपीएम होगा। इस सुपरकार का बॉडी स्टाइल टू-डोर कुपे है। इसका ट्रांसमिशन 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है।