चेन्नई। तमिलनाडु में चुनाव होने में केवल दो दिन बचे हैं और ऐसे में चुनाव आयोग ने राज्य के तिरुपुर में तीन ऐसे कंटेनरों को जब्त किया है जिनमें वोटरों को रिश्वत देने के लिए ले जाई जा रही 570 करोड़ रुपये की रकम थी।
हालांकि अभी तक कंटेनरों को खोला नहीं गया है और कंटेनरों के आस पास सुरक्षा के लिए पुलिस का सख्त पहरा लगाया गया है ताकि कोई परिंदा भी पर ना मार सके।
चुनाव आयोग के लिए इसे एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। यह कहा जा रहा है कि इतनी बड़ी रकम को कोयम्बटूर से लेकर विजयवाड़ा के बैंकों से ट्रांसफर किया गया है।
मामले की जांच चुनाव आयोग द्वारा कराई जा रही है, इसे अभी तक की सबसे बड़ी रकम माना जा रहा है जिसे चुनाव आयोग द्वारा सीज किया गया है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग ने तमिलनाडु से 92 करोड़ रूपए की रकम जब्त की थी।