उत्तराखंड

पर्यटकों की राफ्ट पलटी, आठ पर्यटक थे सवार, एक की मौत

tourist_1463220939ऋषिकेश घूमने आए बंगाल के पर्यटकों की राफ्ट गंगा में पलट गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई। सात पर्यटकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया।
 

हावड़ा बंगाल से पर्यटकों का एक दल तीर्थनगरी ‌ऋषिकेश घूमने आया था। शनिवार को सभी राफ्टिंग के लिए शिवपुरी गए। राफ्टिंग के दौरान शिवपुरी से मुनिकीरेती की ओर आते वक्त गंगा के गोल्फकोर्स रैपिड पर राफ्ट अचानक पानी में पलट गई
 

राफ्ट पलटते ही उसमें मौजूद गाइड और रेस्क्यू क्याकर्स ने सभी आठ पर्यटकों को रेस्क्यू कर राफ्ट में निकाला।
 

इस दौरान एक युवक आयोनवेरा (30) पुत्र कांता प्रसाद निवासी ग्राम घुसुड़ी हावड़ा बंगाल के शरीर में काफी मात्रा में पानी जाने से वह बेहोश हो गया।
 

राफ्ट संचालकों ने युवक को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिछले दस दिनों में राफ्टिंग के दौरान पर्यटक की मौत का यह दूसरा मामला है।
 

राफ्ट संचालकों ने युवक को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिछले दस दिनों में राफ्टिंग के दौरान पर्यटक की मौत का यह दूसरा मामला है।
 

Related Articles

Back to top button