कोलंबियाई राष्ट्रपति साइकिल से गिरे
बोगोटा। कोलंबियाई राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस देश में आंतरिक सशस्त्र संघर्ष के पीड़ितों द्वारा अपारतादो शहर में एक समारोह के दौरान भेंट की गई एक साइकिल से गिर पड़े। हालांकि उन्हें चोट नहीं आई है।सैंटो साइकिल चलाते हुए चंद दूरी ही आगे बढ़ पाए थे कि अचानक गिर पड़े। कार्यक्रम के प्रतिभागियों और उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें उठाया।सैंटो के साथ शनिवार को जो कुछ हुआ उसका प्रयोग उन्होंने देश के आंतरिक संघर्ष पीड़ितों की मदद के लिए उनके प्रशासन द्वारा किए प्रयासों से तुलना करने के लिए किया।राष्ट्रपति ने कहा ‘‘जिंदगी में जब आप हारते हैं तो आपको उठना होगा और आगे बढ़ते रहना होगा। देश के पीड़ितों को भी यही करना होगा।’’कार्यक्रम के बाद सैंटो ने एक ट्वीट में कहा ‘‘हम जब गिरे तो हमें उठना भी होगा और शांति पथ सहित पथ पर लगातार अग्रसर होना होगा। यही बात मुझे उराबा में पीड़ितों में से एक ने अपने विवेक और प्रतिभा से बताई।’’