टॉप न्यूज़दिल्लीफीचर्डराजनीति

3 महीने में दिल्ली सरकार ने विज्ञापनों पर खर्च किए 15 करोड़ रुपए

NEW DELHI, INDIA - APRIL 12: Chief Minister of Delhi Arvind Kejriwal addresses during an 'Adhikar Rally and Abhindan Samaroh' organized by Aam Aadmi Party (AAP) workers at Karawal Nagar, East Delhi, on April 12, 2015 in New Delhi, India. Kejriwal said farmers are "dying in all states" and he hopes farmers will now raise their voice in other states too. Kejriwal also announced that the government was working on a plan to provide a subsidy to farmers on the purchase of seeds and fertilisers. (Photo By Sonu Mehta/Hindustan Times via Getty Images)

नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने 11 मई तक 91 दिन की अवधि के दौरान प्रिंट मीडिया के विज्ञापन में करीब 15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी में एक दिलचस्प बात यह पता चली है कि केजरीवाल सरकार से विज्ञापन छापने के लिए धन प्राप्त करने वाले प्रकाशनों में केरल, कर्नाटक, ओडिशा और तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों के दैनिक अखबार शामिल हैं।

अधिवक्ता अमन पंवार के आरटीआई आवेदन के जवाब के अनुसार दिल्ली सरकार ने 10 फरवरी से 11 मई के दौरान विज्ञापन पर करीब 14.56 करोड़ रुपये खर्च किए। विज्ञापन अभियान के कारण कांग्रेस पार्टी ने रविवार को आम आदमी पार्टी पर हमला बोला।

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि एक ओर तो हमारे पास सफाई कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन दूसरी ओर वे अपने विज्ञापन में इतनी बड़ी राशि खर्च कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि लोकसभा में हाल में ही बताया गया था कि दिल्ली सरकार ने जनवरी और अप्रैल के दो चरणों में सम-विषम योजना के विज्ञापन पर करीब पांच करोड़ रुपये खर्च किए।

Related Articles

Back to top button