उत्तर प्रदेशलखनऊ
हाईस्कूल और इंटर के टॉप 5 में सिर्फ लड़कियां
बेटियों ने तो कमाल ही कर दिया। रविवार को आए यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों ही परीक्षाओं के टॉप फाइव में अपना नाम लिख दिया। कोई भी लड़का शीर्ष पांच में जगह नहीं बना सका।
इंटरमीडिएट में पहले तीन स्थान पर तो बाराबंकी की एक ही स्कूल की बेटियां ही छाई रहीं। यहां के महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज की साक्षी वर्मा 98.20 फीसदी अंक लेकर टॉपर बनीं तो इसी स्कूल की प्रतिमा सिंह और सोनाली वर्मा 98 फीसदी अंक लेकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं। यहीं की प्रेरणा वर्मा 97.8 फीसदी अंक के साथ थर्ड टॉपर रहीं।
वहीं, हाईस्कूल टॉपर में रायबरेली की लड़कियां ने प्रतिभा का लोहा मनवाया। यहां के विबग्योर पब्लिक स्टडी सेंटर की सौम्या पटेल 98.67 फीसदी अंक लेकर टॉपर बनीं तो यहीं की चचेरी बहनें इकरा और उमरा महमूद 98.17 फीसदी के साथ संयुक्त रूप से सेकंड टॉपर रहीं।
सौम्या के पिता किसान हैं तो इकरा व उमरा के पिता किराना की दुकान चलाते हैं। अंबेडकरनगर के सूर्य नारायण सिंह उत्तर माध्यमिक स्कूल की गरिमा तीसरे स्थान पर रहीं।
सौम्या के पिता किसान हैं तो इकरा व उमरा के पिता किराना की दुकान चलाते हैं। अंबेडकरनगर के सूर्य नारायण सिंह उत्तर माध्यमिक स्कूल की गरिमा तीसरे स्थान पर रहीं।
1. सौम्या पटेल 98.67 फीसदी
अंक : 592/600
विबग्योर पब्लिक स्टडी इंटर कॉलेज, रायबरेली
लक्ष्य : आईएएस अफसर बनना।
(किसान राजेश चंद्र की बेटी है। आर्थिक तंगी के बावजूद हिम्मत नहीं हारी। वह कहती हैं कि मेहनत व लगन के आगे सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं।)
अंक : 592/600
विबग्योर पब्लिक स्टडी इंटर कॉलेज, रायबरेली
लक्ष्य : आईएएस अफसर बनना।
(किसान राजेश चंद्र की बेटी है। आर्थिक तंगी के बावजूद हिम्मत नहीं हारी। वह कहती हैं कि मेहनत व लगन के आगे सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं।)
2. इकरा 98.17 फीसदी
अंक : 589/600
विबग्योर पब्लिक स्टडी इंटर कॉलेज, रायबरेली
लक्ष्य : पुलिस अफसर बनना।
2. उमरा महमूद 98.17 फीसदी
अंक : 589/600
विबग्योर पब्लिक स्टडी इंटर कॉलेज, रायबरेली
लक्ष्य : डॉक्टर बनना।
3. गरिमा 97.83 फीसदी
अंक : 587/600
सूर्य नारायण सिंह उत्तर माध्यमिक स्कूल, अंबेडकरनगर
(कानपुर की निशा साहू व बस्ती की दिशा केसरवानी भी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं)
इंटरमीडिएट
87.99 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए
92.48 फीसदी छात्राएं, 84.35 फीसदी छात्र सफल
18.16 फीसदी परीक्षार्थी ससम्मान पास हुए
44 जिलों का रिजल्ट 90 फीसदी से अधिक रहा
87.99 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए
92.48 फीसदी छात्राएं, 84.35 फीसदी छात्र सफल
18.16 फीसदी परीक्षार्थी ससम्मान पास हुए
44 जिलों का रिजल्ट 90 फीसदी से अधिक रहा
हाईस्कूल
87.66 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए
91.11 फीसदी छात्राएं, 84.82 फीसदी छात्र सफल
0000 फीसदी परीक्षार्थी ससम्मान पास हुए
25 जिलों का रिजल्ट 90 फीसदी से अधिक रहा