फीचर्ड
गूगल सर्च रिजल्ट में अब ब्लू की जगह दिखेंगे ब्लैक लिंक्स
आपने गूगल सर्च तो यूज किया ही होगा और यह भी ध्यान दिया होगा की सर्च रिजल्ट में ब्लू लिंक दिखते हैं. आने वाले दिनों में ये ब्लू की जगह ब्लैक दिखें तो हैरानी की बात नहीं होगी. कुछ यूजर्स ने गूगल सर्च में ब्लैक रिजलट्सदेखे हैं और स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी सर्च रिजल्ट के लिए ब्लैक लिंक्स की टेस्टिंग कर रही है जो कई लोगों को नागवार गुजर रहा है. ट्विटर और रेडिट पर यूजर्स इस बदलाव को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं.
View image on Twitter
गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा है, ‘ कंपनी हमेशा रिजल्ट पेज पर छोटे बदलाव करती है’. हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि ब्लू लिंक्स के बदले ब्लैक लिंक्स किए जाएंगे.