टॉप न्यूज़पर्यटन
जान जोखिम में डालकर रखते हैं घूमने का शौक तो यहां जाने की करें प्लानिंग
दुनिया में ऐसी बहतु सारी जगहें हैं जहां घूमने और एक्सप्लोर करने के लिए बहुत कुछ हैं वहीं कुठ जगहें ऐसी भी है जहां जाना खतरे से खाली नहीं। तो अगर आप एडवेंचर के शौकिन हैं और साथ ही खतरों से खेलने का शौक भी रखते हैं तो इन जगहों पर जाकर यहां का एक्सपीरियंस लें…
ट्रॉलटूंगा, नार्वे/Trolltunga, Norway
नॉर्वे की ट्रॉलटूंगा, दुनिया का सबसे खूबसूरत क्लिफ (चट्टान) है। यहां पत्थर का एक बड़ा टुकड़ा 700 मीटर की ऊंचाई पर लटका है, जो लोगों को खूब भाता है। इन चट्टानों के टॉप तक पहुंचने में कम से कम 8-10 घंटे लग जाते हैं। जून मध्य से सितंबर मध्य के बीच पूरी दुनिया से हाइकर यहां हाइकिंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए आते हैं। यह जगह नॉर्वे की होर्डालैंड काउंटी से सिर्फ 17 किमी दूर है। यहां से नॉर्वे की दूसरी सबसे बड़ी काउंटी- बरजेन की दूरी 190 किमी है। ट्रॉल्स टंग के इर्द-गिर्द कोई रेलिंग नहीं लगाई गई है, ताकि यहां की नेचरल ब्यूटी को महफूज़ रखा जा सके।
हुयाना पिच्चु/Huayna Picchu
हुसैनी हैंगिंग ब्रिज, नॉदर्न पाकिस्तान/ Hussaini Hanging Bridge, Northern Pakistan
मॉन्ट ब्लां बॉक्स, फ्रांस/Mont Blanc Box, France
माउंट हुआन, चीन/Mount Huashan, China
मोहर क्लिफ, आयरलैंड/ मॉअर क्लिफ्स
द ट्रिफ्ट सस्पेंशन ब्रिज, स्विट्जरलैंड/The Trift Suspension Bridge, Switzerland
फुग्टल मॉनेस्ट्री, लद्दाख/Phugtal Monastery, Ladakh, India
एल कैमिनिटो डेल रे, स्पेन/El Caminito Del Rey, Spain
डेविल्स पूल, जाम्बियाDevils Pool, Zambia
हुआना पिच्चु की ऊंची चोटियों से सालों पहले यहां बसे माचू पिच्चु का सबसे खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। लेकिन यहां तक पहुंचना भी आसान नहीं। गहरी खाईयों, टेढ़े-मेढ़े रास्तों और ऊंची-ऊंची सीढ़ियों से होकर गुजरना पड़ता है।
मॉअर क्लिफ्स/Moher Cliffs, Ireland
आयरलैंड के घुमावदार पहाड़ों में बाइकिंग करना, न सिर्फ यहां के बल्कि बाहर से आने वाले सैलानियों का भी पसंदीदा स्पोर्ट है। महज 4 फीट चौड़ा रास्ता और तेजी से चलती हवाएं, यहां के रोमांच को दोगुना करती हैं।