टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

गया रोडरेज केस: सरेंडर के बाद 14 दिन के लिए जेल भेजी गईं मनोरमा देवी

manorama-s_650_051716074902गया रोड रेज मामले में आरोपी एमएलसी मनोरमा देवी ने मंगलवार सुबह गया कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इसके बाद कोर्ट ने मनोरमा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

मनोरमा का बेटा रॉकी यादव आदित्य हत्याकांड में मुख्य आरोपी है. इस केस की जांच के दौरान पुलिस ने उनके घर से शराब बरामद की थी, जबकि बिहार में शराबबंदी लागू हैं. कोर्टरूम जाते हुए मनोरमा ने कहा, ‘मुझ पर गलत आरोप लगाए गए. मेरे घर से कभी शराब बरामद नहीं हुई. मैं सरकार के साथ हूं.’ जेडीयू से निष्कासित एमएलसी मनोरमा देवी ने कहा कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया. 

बिहार पुलिस एक हफ्ते से मनोरमा की तलाश में लगी हुई थी. उन्हें पकड़ने के लिए बिहार के साथ-साथ झारखंड में भी कई जगह छापेमारी की गई थी, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में नाकाम ही रही. मनोरमा का बेटा रॉकी और पति बिंदी यादव पहले से इस मामले को लेकर जेल में हैं.

सोमवार को टेनी ने किया था सरेंडर
मनोरमा देवी ने अग्रिम जमानत के लिए गया कोर्ट में याचिका दायर की हुई थी, लेकिन सोमवार को अदालत में इस पर सुनवाई 19 मई तक के लिए टल गई थी.  इस मामले में अन्य आरोपी टेनी यादव ने गया कोर्ट में सरेंडर किया था और उसे अदालत ने 14 दिन के लिए न्याय‍िक हिरासत में भेज दिया था. बताया जाता है कि जब 19 वर्षीय आदित्य कुमार सचदेवा की हत्या हुई थी, जब टेनी भी रॉकी यादव के साथ मौजूद था.

नीतीश बोले- जल्द दायर की जाएगी चार्जशीट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले को लेकर लगातार विपक्षी पार्टियों के हमले झेल रहे हैं. उन्होंने सोमवार को कहा था कि इस मामले में जल्द ही पूरे सबूतों के साथ चार्जशीट दायर की जाएगी. हालांकि उन्होंने बीजेपी के बिहार में जंगलराज के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि राज्य में कानून का राज है और रहेगा.

Related Articles

Back to top button