फीचर्ड

पाक झंडे के साथ ‘Kiss’ वाली फोटो, बजरंगी भड़के…

imageमहाराष्ट्र। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर एक 17 साल के लड़के और 7 अन्य लोगों के साथ मारपीट की। ये घटना शाहपुर से 20 किलोमीटर दूर भतसनानगर की है। ये सब मामला वॉट्सऐप की डिस्प्ले पिक्चर से जुड़ा हुआ था जिसमें एक अकाउंट पर दो नाबालिगों के चेहरे पर भारत पाकिस्तान के झंडे लगाकर प्रदर्शित किया गया था।

मिड डे की खबर के मुताबिक, वॉट्सऐप प्रोफाइल की डिस्प्ले पिक्चर पर इस तस्वीर को लगाने वाले लड़के को ऐसा करना भारी पड़ गया। बजरंग दल के लगभग 20 सदस्यों ने इसपर इस लड़के और 7 अन्य लोगों की पिटाई कर दी। यह घटना रविवार शाम उस वक्त की है जब फैजल शेख नाम के इस लड़के के एक दोस्त ने यह तस्वीर देखी और इसे आपत्तिजनक पाया।

शाहपुर के FYJC (आर्ट्स) में पढ़ने वाले 17 साल के फैजल के चेहरे पर पाक झंडा लगाकर तस्वीर को प्रदर्शित किया गया था जिसमें वह एक लड़की के गाल को दांत से काट रहा था। लड़की के चेहरे पर तिरंगा लगाया गया था।

इसपर बात करते हुए शाहपुर के बीजेपी तालुक अध्यक्ष नाजिर शेख (40) ने कहा, ‘डिस्प्ले पिक्चर को सबसे पहले नरेश बापट ने देखा और फिर स्थानीय बजरंग दल नेताओं को जानकारी दी।’ नाजिर के 18 साल के बेटे शोएब पर भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हमला किया क्योंकि वह उस वक्त फैजल के साथ ही था।

नाजिर ने बताया कि माफी मांगने की बात कह देने और डिस्प्ले पिक्चर हटाने का भरोसा देने के बाद भी कार्यकर्ता नहीं मानें। उन्होंने लोहे की रॉड और लाठियों से हमला किया। फैजल और मेरा बेटा अपने दोस्तों इरफान, समीर के साथ मौके से भाग गए। वह फैजल के घर पर छुप गए। हालांकि, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनका पीछा किया और घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए। उन्होंने फैजल के परिवार को भी शिकार बनाया। इसमें एक महिला भी थी जिसने पूरे घर को फूंक देने की धमकी दी। नाजिर ने आगे कहा कि इस पूरी घटना ने मुझे दादरी की याद दिला दी।

सीनियर इंस्पेक्टर संजय धूमल ने कहा, ‘यह घटना रविवार शाम 6 बजे घटी। अभी तक 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई है और बाकी लोगों की तलाश जारी है। सोमवार को पुलिस ने स्थानीय नेताओं से मुलाकात की और इलाके में शांति कायम रखने की अपील की।’

Related Articles

Back to top button