शामली में बदमाशों ने तीन युवकों को मारी गोली
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े बस अड्डे पर खड़े तीन युवकों पर फायरिंग कर दी. इस हमले में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
गोलीबारी की यह वारदात शामली के कांधला थाना इलाके की है. जहां एलम गांव निवासी सनोज बुधवार को कस्बे के बस अड्डे पर खड़ा चाय पी रहा था. तभी नीले रंग की बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश वहां पहुंचे.
उन्हें देखकर सनोज वहां से भागने लगा. लेकिन बदमाशों ने सनोज पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसकी चपेट में आकर वहां मौजूद पवन और कपिल नामक युवक भी गोली का शिकार बन गए.
बदमाशों ने सनोज का पीछा करते हुए उसको रेलवे स्टेशन की तरफ घेर लिया और उसकी कमर में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.
पुलिस ने घायलों को शहर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां सनोज की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे मेरठ रेफर कर दिया गया. सीओ सिटी निशांक शर्मा ने अस्पताल जाकर घायलों से बातचीत की.
घायलों के परिजनों ने मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की मांग की. घटना के बाद कांधला पुलिस इस संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है. बताया जाता है कि बुधवार सुबह गांव के ही किसी व्यक्ति के साथ सनोज की मारपीट हुई थी.