स्पोर्ट्स

हाथ में चोट के बाद भी विराट ने बना डाला ये रिकॉर्ड

virat-kohli11बेंगलुरू। इस समय विश्व क्रिकेट पर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से छाए हुए भारत के स्टार बल्लेबाज और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चार हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में यह मुकाम हासिल किया। कोहली ने इस मैच में 50 गेंदों में 12 चौके और आठ छक्कों की मदद से 113 रनों की पारी खेली। यह कोहली का आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है।

कोहली ने आईपीएल में अभी तक 132 मैच खेलते हुए 37.75 की औसत से 4,002 रन बनाए हैं। जिसमें चार शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं। उनसे पीछे गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना हैं। रैना ने आईपीएल में अभी तक 143 मैचों में 33.48 की औसत से 3,985 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ एक शतक और 26 अर्धशतक शमिल हैं।

आईपीएल में कुल रनों के मामले में तीसरे स्थान पर मुबंई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 141 मैचों में 33.71 की औसत से 3,844 रन बनाए हैं। रोहित के नाम एक शतक और 29 अर्धशतक दर्ज हैं।

कोहली ने इस आईपीएल में चार शतकों के अलावा पांच अर्धशतक लगाए हैं। इस आईपीएल में कोहली ने अभी तक 13 मैच खेले हैं और 86.50 की औसत से 865 रन बनाए हैं।

Related Articles

Back to top button