फीचर्ड

IPL में मैच के दौरान स्क्रीन पर दिखा ग्लैमरस फेस, देखकर झूम उठे थे फैन्स

एजेंसी/ rakheekapoortondon_20_05_2016अहमदाबाद। सोशल मीडिया और माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट टि्वटर पर राखी कपूर टंडन सोमवार से अचानक ट्रेंड कर रही हैं। मगर, क्‍या आप जानते हैं कि वह कौन हैं और अचानक से टि्वटर पर उनकी इतनी चर्चा क्‍यों हो रही है। वह आईपीएल-8 के फाइनल मुकाबले में दिखी थीं और तब सबने उनकी बेहद तारीफ की थी।

तब कहा जा रहा था कि वह आईपीएल-8 का सबसे ग्‍लैमरस चेहरा हैं। मगर, शायद आपको नहीं पता होगा कि वह यस बैंक के सीईओ और फाउंडर राणा कपूर की बेटी हैं। साल 2015 में आईपीएल-8 का फाइनल मैच कोलकाता में हुआ था।

यहां चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच तगड़े मुकाबले की उम्मीद कर रहे फैन्‍स निराश हो रहे थे। मगर, तभी स्‍टेडियम में लगी बिग स्‍क्रीन पर एक ग्लैमरस चेहरा दिखा। इसे फैन्‍स ही नहीं क्रिकेटर्स भी देखते रह गए थे। वह कोई और नहीं राखी कपूर टंडन थीं।

फाइनल मैच के बाद वे प्रेजेंटेशन सेरेमनी में भी दिखी थीं। फाइनल से पहले भी राखी टूर्नामेंट के कई मैचों के दौरान स्टेडियम में मौजूद थीं। इससे पहले उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली को ‘यस बैंक मैक्सिमम सिक्सेस’ का अवॉर्ड दिया था।

29 साल की राखी कूपर ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया से एमबीए किया है और वह बिजनेसवुमन भी हैं। एक मैगजीन ने उन्हें देश की 25 सबसे प्रभावशाली महिलाओं में शामिल किया है। यस बैंक का ब्रांड मैनेजमेंट और प्लानिंग डिपार्टमेंट देखने के साथ ही वह यूएस में इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं।

उनकी खुद की कंपनी रूरल एग्री वेंचर्स इंडिया प्रालि है। इसके अलावा राखी रास हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की संस्‍थापक, एमडी और सीईओ हैं। उनकी शादी दुबई बेस्ड बिजनेसमैन अल्केश टंडन से हुई है।

 
 

Related Articles

Back to top button