फीचर्डराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

मोदी ने आज वडोदरा से नामांकन दाखिल किया

nmवडोदरा। गुजरात के मुख्यमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज वडोदरा से नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन से पहले शहर के मुख्य मार्ग से गुजरने वाला लगभग दो किलोमीटर लंबा एक रोड शो भी मोदी ने किया। नरेंद्र मोदी ने कहा कि वडोदरा मेरी कर्मभूमि है। मेरा सौभाग्य है जो मैं यहां से चुनाव लड़ रहा हूं। यहां मुझे अपनी जीत का पूरा भरोसा है। उनके साथ उम्मीदवार के रूप में वडोदरा के निवर्तमान सांसद बालकृष्ण शुक्ला भी नामजदगी का पर्चा भरेंगे। मोदी के रोड शो के मद्देनजर एहतियात के तौर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए। रोड शो क्षेत्र कीर्ति स्तंम्भ से कलेक्टर ऑफिस तक के रास्ते में चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती थी और इन क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान भी जारी था। मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी के साथ ही गुजरात की वडोदरा सीट से भी चुनाव लड़ रहे है। वडोदरा में राज्य की सभी 26 लोकसभा सीटों पर एक साथ 30 अप्रैल को मतदान होगा। नामांकन की अंतिम तिथि नौ अप्रैल है। वडोदरा में मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय महासचिव मधुसूदन मिस्त्री को प्रत्याशी बनाया है, जो पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं। इससे पहले मोदी ने वडोदरा में रोड शो किया। बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे। आम लोगों के अलावा गुजरात बीजेपी के बड़े नेता और गुजरात सरकार के तमाम मंत्री भी मोदी के रोड शो में मौजूद थे। खुली जीप पर सवार होकर मोदी रोड शो में शामिल हुए। मोदी के समर्थक ढोल-नगाड़े और झंडों के साथ नारेबाजी कर रहे थे।  राज्य के ऊर्जा मंत्री सह वडोदरा में भाजपा के प्रभारी सौरभ पटेल ने बताया कि मोदी सुबह साढ़े नौ बजे हरिणी एयरपोर्ट पहुंचे और नगर के कीर्ति स्तंभ से कलेक्टर ऑफिस तक लगभग दो किमी लंबा रोड शो किया। उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आर. सी. पकाल्दू और अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता भी हैं। पटेल ने बताया कि मोदी का फिलहाल नामांकन से पूर्व किसी जनसभा का कोई कार्यक्रम नहीं है। मोदी ने आज जिलाधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी विनोद रॉय के समक्ष पर्चा दाखिल किया। मोदी के नामांकन के दौरान उनके समर्थक के तौर पर वडोदरा के पूर्व राजघराने की राजमाता शुभांगिनी राजे गायकवाड़ और उनके चुनाव अभियान से नजदीकी से जुड़े चाय विक्रेता किरन महिंदा भी मौजूद थे।  

Related Articles

Back to top button