अन्तर्राष्ट्रीय
बोको हराम के चंगुल से नाइजीरियाई छात्रा आजाद
नाइजीरिया की सेना ने गुरुवार को पुष्टि की कि बोको हराम के आतंकवादियों द्वारा पूर्वोत्तर बोर्नो राज्य से अप्रैल 2014 में अगवा की गई स्कूली छात्राओं में से एक और छात्रा को मुक्त करा लिया गया है. सेना प्रवक्ता कर्नल उस्मान सानी कुकाशेका ने बताया कि एक अन्य चिबोक छात्रा को मुक्त करा लिया गया.
सेना के प्रवक्ता ने इस संदर्भ में बाद में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का वादा भी किया. नाइजीरियाई प्रशासन ने सबसे पहले चिबोक छात्रा अमीना अली-नकेकी को छुड़ाया था। अमीना उन लोगों के समूह में शामिल थी, जिसे नाइजीरियाई सेना ने रिहा कराया था.
बताते चलें कि अप्रैल 2014 में चिबोक के माध्यमिक स्कूल से कुल 276 छात्राओं को बोको हराम के आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था. इस घटना की जिम्मेदारी बोको हराम ने ली थी. लगभग 57 छात्राएं बचकर भाग निकलने में कामयाब रही थीं, लेकिन 200 अभी भी लापता हैं.
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें. आप दिल्ली आजतक को भी फॉलो कर सकते हैं.