टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

CBSE स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर: शनिवार को आएगा बारहवीं का रिजल्ट

cbse-result-topper-2015-5562e7bb4fddf_l (1)केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बारहवीं की परिणाम तैयार करने में जुट गया है। अजमेर, चेन्नई और अन्य रीजन के क्षेत्रीय अधिकारियों को बोर्ड ने दिल्ली बुलाया है। 

परिणाम शनिवार दोपहर या रविवार को घोषित हो सकता है। बारहवीं और दसवीं (स्कूल और बोर्ड आधारित) परीक्षा में इस साल देश में 25 लाख 67 हजार 22 विद्यार्थी शामिल हुए हैं। 

इनमें अजमेर सहित नई दिल्ली, चेन्नई, पटना, इलाहाबाद, पंचकुला, तिरुवनंतपुरम, भुवनेश्वर, गुवाहाटी और देहरादून रीजन के विद्यार्थी शामिल हैं। 

बोर्ड मुख्यालय ने अजमेर, चेन्नई और अन्य रीजन के क्षेत्रीय निदेशकों को दिल्ली बुलाया है। अधिकारी रिजल्ट प्रोसेस कमेटी के समक्ष परिणाम को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।  

सीबीएसई अजमेर रीजन के क्षेत्रीय निदेशक कमल पाठक ने बताया कि बारहवीं के परिणाम को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। पूरी कोशिश है कि शनिवार दोपहर बाद परिणाम निकाल जाए। कोई तकनीकी दिक्कत हुई तो रविवार को नतीजा घोषित करेंगे।

दसवीं का भी परिणाम जल्द

बोर्ड दसवीं का परिणाम तैयार करने की कवायद में जुटा है। बारहवीं के बाद दसवीं का परिणाम जल्द घोषित किया जा सकता है।

अजमेर रीजन में परीक्षार्थी

बारहवीं कक्षा-67 हजार 260 छात्र और 48 हजार 802 छात्राएं  (नियमित)

स्वयंपाठी श्रेणी-8 हजार 234

Related Articles

Back to top button