जीवनशैलीफीचर्ड

मैंगो कुल्फी

mango-kulfi-pakwangali_520_040516105717गर्मियों में ठंडी कुल्फी का टेस्ट सभी को भाता है. इसका स्वाद बदलने के लिए इसे अलग-अलग फ्लेवर में बनाया जाता है. यहां जानें आम के बेहतरीन जायके से भरपूर मैंगो कुल्फी रेसिपी…

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 – 4
  • मील टाइप : वेज
 आवश्यक सामग्री

      2 कप दूध
      एक कप कंडेन्स्ड मिल्क (मीठा)
      2 आम छिले और कटे
      आधा कप मलाई (क्रीम)
      एक छोटा चम्मच इलायची पिसी
      एक चुटकी केसर पिसी
      आधा कप चीनी (चाहें तो)

सजावट के लिए

      केसर
      पिस्ता के टुकड़े

विधि

– सबसे पहले दूध, कंडेन्स्ड मिल्क, आम, चीनी और केसर को एक साथ मिक्सर में पीसें.
– इसे पतला होने तक ग्राइंड करें.
– अब आम के मिश्रण के साथ मलाई (क्रीम), इलायची और केसर मिलाकर इसे फिर से ग्राइंड करें.
– इसे तब तक ग्राइंड करें जब तक मिक्सचर में मलाई अच्छी तरह मिक्स न हो जाए.
– इसके बाद आम के मिक्सचर को कुल्फी के सांचे में या छोटी कटोरियों में डालें.
– अब सांचे या कटोरियों को एल्मोनियम फोइल से ढककर कुल्फी जमाने के लिए फ्रीजर में रखें.
– जब कुल्फी जम जाए तो इसे फ्रीजर से निकालकर केसर और कटे हुए पिस्ता से गार्निश करके प्लेट्स या कटोरियों में सर्व करें.
 
 

Related Articles

Back to top button