नेपाली जेल पहुंचे बिहार के पियक्कड़, हवालात में कट रही रात
नेपाल के रौताहाट जिले की पुलिस ने कहा कि बिहार सीमा से सटे नेपाली क्षेत्र में कुकुरमुत्तों की तरह उगी दर्जनों झोपड़ियों में शराब पीते पकड़े जाने पर कम से कम 70 भारतीय नागरिकों को एक-एक हजार रुपये जुर्माना किया गया. ये झोपड़ियां अस्थायी हैं जो भारत के शराब-प्रमियों के लिए बनाई गई थीं.
रौताहाट के पुलिस अधीक्षक गणेश रेग्मी ने कहा कि पिछले सप्ताह हमने यहां शराब पीने आए 70 भारतीय नागरिकों से जुर्माना वसूला. भारतीय नागरिकों को एक रात के लिए हवालात में रखा गया और दूसरे दिन उन्हें छोड़ दिया गया. शनिवार को पुलिस ने नौ भारतीय नागरिकों को पकड़कर हवालात में रखा.
उन्होंने बताया कि उनसे दोबारा शराब पीने के लिए नेपाली सीमा में नहीं दिखने के लिखित में वचन लेने के बाद दूसरे दिन उन्हें छोड़ा गया. भारतीय पियक्कड़ों के कम समय के लिए नेपाली क्षेत्र में आने के कारण अपराध में वृद्धि की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने अस्थायी शराब की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
भारतीय शराबियों की तलाश में पुलिस झोपड़ियों में चल रही शराब की दुकानों पर हर रोज छापे मारती है. नेपाल में भारतीय नागरिकों की प्रवाह पर नजर रखने के लिए भारतीय पुलिस भी अपने नेपाली समकक्ष के साथ मिलकर काम कर रही है, क्योंकि इससे भारत-नेपाल के बीच खुली सीमा पर अपराध प्रभावित हो सकता है.
भारत-नेपाल के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा खुली है. नियमित सुरक्षा जांच के बाद दोनों तरफ लोगों को आने-जाने दिया जाता है. अब नेपाली पुलिस से बचने के लिए भारत के शराब-प्रेमी नेपाल के शहरों में शाम के समय आते हैं, शराब पीते हैं और रात बिताने के बाद दूसरे दिन लौट जाते हैं. नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में शराब की दुकानें बढ़ी हैं.