वड़ोदरा/नई दिल्ली : भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव-2014 के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को यहां चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल अपने हलफनामे में पत्नी का नाम जशोदाबेन है। शादीशुदा घोषित करने के बाद गुरुवार सुबह कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सबसे पहले ट्विट कर नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। दिग्विजय ने अपने पोस्ट में लिखा है, `मोदी ने अपनी वैवाहिक स्थिति को स्वीकार किया है। मोदी की इस स्वीरोक्ति के बाद क्या इस देश की महिलाएं नरेंद्र मोदी पर भरोसा कर सकती हैं जिसने अपनी पत्नी और एक महिला को उसके हक से वंचित किया है? मोदी के खिलाफ वोट दें।` हलफनामें के मुताबिक मोदी के पास लगभग 1 करोड़ 51 लाख रुपये, 57 हजार 582 रुपये. उनके पास 29,700 रुपये की नगदी. बैंक में करीब 11 लाख 74 हजार 394 रुपये, फिक्स्ड डिपॉजिट 32 लाख 48 हजार 989 रुपये, इन्फ्रास्ट्रक्ट बॉंड 20 हजार रुपये और 4 लाख 34 हजार 31 रुपये की एनएससी है. इसके अलावा गुजरात के गांधीनगर में एक प्लॉट का जिक्र है जिसकी कीमत है करीब 1 करोड़ रुपये है. पांच साल में मोदी की संपत्ति में सिर्फ 18 लाख रुपये का फर्क आया है. हलफनामे के मुताबिक मोदी ने 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से राजनीति शास्त्र में एमए की डिग्री ली है.गुजरात की 26 सीटों में से मोदी द्वारा चुनी गयी वडोदरा लोकसभा सीट को सर्वाधिक सुरक्षित सीट के तौर पर देखा जा रहा है. मोदी वाराणसी से भी चुनाव लड रहे हैं जहां उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के स्थानीय विधायक अजय राय से है.