महाराष्ट्र: 952 किलो प्याज बेचने पर हुआ सिर्फ एक रुपये का मुनाफा
एजेंसी/ जिस प्याज के बदले में आप अपने मोहल्ले के सब्जीवाले को 15 से 20 रुपये प्रति किलो दे रहे हैं, उस कीमत का कितना हिस्सा प्याज उगाने वाले किसान तक पहुंच रहा है, ये इसका जबाव बेहद चौंकाने वाला है. पुणे के एक किसान ने मंडी में 952 किलो प्याज बेचे, तो उसकी जेब में सिर्फ 1 रुपया आया.
क्या है पूरा मामला?
पुणे के शिरूर तहसील के वडगांव सराई गांव में रहने वाला किसान देवीदास मारुति प्याज की खेती करता है. बीते दिनों उसने गुलटेकड़ी मार्केट में 952 किलो प्याज बेचा. किसान को एक किलो प्याज की कीमत सिर्फ एक रुपया 60 पैसा मिला. यानी 952 किलो प्याज़ का दाम हुआ 1523 रुपये 20 पैसे. लेकिन, किसान को इसमें से 91 रुपये 35 पैसे आढ़त देनी पड़ी. प्याज की बोरी उठाने वाले मजदूर को 59 रुपये देने पड़े. बोरे में प्याज भराई के लिए 18 रुपये 55 पैसे और खर्च करने पड़े. प्याज का वजन करवाने के लिए 33 रुपये 30 पैसे देने पड़े. प्याज के ट्रांसपोर्टेशन पर 1320 रुपये खर्च हो गए. इस तरह किसान के हाथ में महज 1 रुपया बचा.
खेती के लिए बैंक से लिया लोन
मारुती के तीन बेटे और एक बेटी है. साढ़े चार एकड़ जमीन पर प्याज की फसल जनवरी के दूसरे हफ्ते में बोयी थी. इसके लिए मारुती ने कृषि कर्जा बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 2 लाख रुपये का कर्ज लिया. आर्थिक तंगी से जूझ रहे मारुती को अब लोन चुकाने की चिंता है.
क्या कहते हैं सब्जी मंडी के मालिक
मुख्य सब्जी मंडी पल्लवी ट्रेडिंग के मालिक बालासाहेब जाधव ने बताया कि मार्केट की हालत कुछ दिनों से खराब चल रही है. मार्केट में 25 फीसदी ही प्याज की आवक है. आमदनी बहुत कम हो गई है. खेती करने वालों के लिए तो बहुत ही खराब हालात हैं.