राष्ट्रीय

शराबबंदी का हुआ ऐसा असर, रात में पतियों ने बंद कर दी रोमांटिक बातें

1-romantic-couple-1429523504पटना। बिहार में जब से पूर्ण शराब बंदी लागू हुई है तब से पतियों द्वारा रात को रोमांटिक बात करना बंद कर दिया गया है। शराबबंदी से पहले पति देर रात मूड मे घर आता था और रोमांटिक बातें करता था। लेकिन अब वो बात कहां है। दिनभर काम और टेंशन की थकान के बाद जब पति घर आते हैं और चुप-चाप सो जाते हैं। वहीं सुबह होते ही काम पर निकल जाते हैं। कुल मिलाकर यह देखा जाए तो शराब बंदी के कारण पतियों ने बंद कर दिया है रोमांटिक बात करना।

उक्त बातें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान नितीश सरकार के द्वारा सूबे मे पूर्ण शराबबंदी के फैसले पर चुटकी लेते हुए कहा। आपको बताते चलें की बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा से ही चर्चा में रहते हैं। जहां जीतन राम मांझी ने नीतीश सरकार के द्वारा लागू किए गए पूर्ण शराबबंदी पर उक्त बातें कहीं वहीं नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार दबाव में काम कर रहे हैं जिसकी वजह से प्रदेश में खासतौर से कानून व्यवस्था की स्थिति को ठीक करने के मामले में विफल साबित हुए हैं। एक नाबालिग लड़की के साथ कथित दुष्कर्म मामले में आरोपी राजबल्लभ यादव सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के बाद वहां की जेल से भागलपुर जेल ट्रांसफर किए गए मोहम्मद शहाबुद्दीन का जिक्र करते हुए माझी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार दबाव में हैं इसलिए वह कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं। वहीं जब माझी से यह पूछा गया कि नीतीश किसके दबाव में काम कर रहे हैं तो माझी ने यह खुलासा करने से इनकार करते हुए कहा कि इस बारे में सभी जानते हैं। नीतीश कुमार ने वर्ष 2005 से 2013 तक ठीक से सरकार चलाई पर अचानक क्या हो गया कि उनके हाथ से चीजे फिसलती जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button