अन्तर्राष्ट्रीय

29 साल की हो चुकी बहन के लिए चाहिए सुयोग्य वर, तानाशाह ने रचा स्वयंवर

500x500x2764-kim-jong--sister-01.jpg.pagespeed.ic.gxpfx1sNBmदुनियाभर में अपनी जिद और कट्टरता के मशहूर वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया के चेयरमैन और उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक इन दिनों अपनी बहन के लिए वर की तलाश कर रहे हैं। बहन की शादी के लिए भी उन्होंने अपना तानशाही रवैया अपनाया है।
 

हालांकि बहन के लिए वर चुनने के लिए किम जोंग ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अपनाया है लेकिन बताया जा रहा है कि इसमें भी किम जोंग की ही जिद चलेगी।

किमजोंग ने अपनी बहन के लिए दूल्हा तलाशने को डेटिंग प्रतियोगिता यानि कि स्वयंवर का आयोजन रखा है। किम जोंग ने अपनी बहन के लिए स्वयं की शर्तों पर वर की तलाश करने का आदेश दिया है। अभी तक खुद किमजोंग ने करीब 30 अविवाहित लड़कों को भी अपनी बहन के लिए परखा है।

यह कॉन्टेस्ट एक बैचलर शो की तरह आयोजित होगा। बहन के स्वयंवर की खबर के आदेश को news.com.au ने प्रकाशित किया है।

तानाशाह किम जोंग की शर्ते
किम जोंग ने दूल्हे के लिए कुछ खास शर्तें भी रखी हैं। उन्हें अपनी बहन के लिए ऐसा दूल्हा चाहिए जो किम इलसुंग यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट हो उसकी लंबाई 5 फुट 10 इंच होनी चाहिए। इसके अलावा उसने सेना में अपनी सेवाएं दी हों और दिखने में आकर्षक हो।

किमजोंग की बहन यो जोंग 29 साल की है। इससे पहले भी 2012 में किम जोंग ने अपनी बहन के लिए इसी तरह का कॉन्टेस्ट का आयोजन किया था लेकिन उस वक्त किम जोंग के के मानकों पर कोई भी खरा नहीं उतर पाया।

 
 

Related Articles

Back to top button