फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

सोनोवाल के शपथ ग्रहण के कुछ घंटों बाद ही बीजेपी ने कांग्रेस विरोधी गुट का किया गठन

एजेंसी/ amit-shah_650x400_51464146705गुवाहाटी: असम में सर्बानंद सोनोवाल के शपथ ग्रहण के कुछ ही घंटों बाद पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए बीजेपी ने कांग्रेस विरोधी दलों का गुट बनाया। भाजपा ने ‘पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन’ नाम नए मंच का गठन किया। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक ट्वीट के जरिये इसकी सूचना दी।
 
अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इसका गठन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में किया गया। बैठक में असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के अलावा अरूणाचल प्रदेश, मेघालय और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि असम सरकार के मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा को गठबंधन का संयोजक नियुक्त किया गया है। उधर, पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि केन्द्र सरकार अपनी ‘पूर्व में काम करो की नीति’ के हिस्से के तौर पर असम और दूसरे पूर्वोत्तर राज्यों का तेजी से विकास सुनिश्चित करने के लिये सभी तरह की मदद देगी।

पीएम ने दिया विकास का भरोसा
असम में सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पहली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, समूचे पूर्वोत्तर क्षेत्र के समग्र विकास में असम केन्द्र बिंदु के रूप में उभरेगा। यह क्षेत्र हमारी पूर्व में काम करो नीति के एक हिस्से के तौर पर देश का मजबूत विकसित हिस्सा बनेगा।

पीएम ने कहा, देश के सभी हिस्सों में चौतरफा और संतुलित विकास करने के बारे में हमारे पास सोच है। हम शांत होकर चुपचाप नहीं बैठ सकते हैं यदि देश का केवल पश्चिमी हिस्सा प्रगति करता है और पूर्वी हिस्सा पीछे रह जाता है। हम असम, बंगाल, बिहार, ओडिशा और समूचे पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास करने को प्रतिबद्ध हैं।

प्रगति और विकास के रास्ते पर लाया जाए
प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार प्रतिस्पर्धी और सहयोगात्मक संघवाद में विश्वास करती है। ‘‘जो राज्य प्रगति करना चाहते हैं उन्हें हम ज्यादा से ज्यादा अधिकार देते हैं जबकि जो राज्य ज्यादा मजबूत नहीं हैं हम उन्हें सहारा देते हैं और इस बात का ध्यान रखते हैं कि उन्हें भी प्रगति और विकास के रास्ते पर लाया जाए।

ये हमारे लिए अष्टलक्ष्मी
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र को पहले ‘सात बहनें’ कहा जाता रहा है। ‘‘लेकिन हमारे लिये ये अष्टलक्ष्मी (सिक्किम सहित) हैं और हम क्षेत्र के चौतरफा संतुलित विकास के लिये प्रतिबद्ध हैं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से सभी सरकारों ने देश के लिये कुछ न कुछ बेहतर किया है। ‘‘हमें भी इस परिपाटी को आगे बढ़ाना है और मौजूदा विसंगतियों को दूर करना है।

Related Articles

Back to top button