राजनीतिराष्ट्रीय

MLAs ने स्टांप पेपर पर लिखा- ‘सोनिया, राहुल जी के प्रति वफादारी की शपथ लेता हूं’

bengal_mla_undertaking_2016525_91253_25_05_2016एजेंसी/ कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हारने के बाद राज्य कांग्रेस की इकाई अपने विजयी विधायकों से एक अलग तरह के स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवा रही है। राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को जीते हुए सभी 44 विधायकों से एक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करवाए जिसमें लिखा था कि सभी विधायक सोनिया गांधी और राहुल गांधी के प्रति वफादारी रखेंगे।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, 100 रुपए के स्टांप पेपर वाले इस शपथपत्र में विधायकों ने यह सुनिश्चत किया है कि विधायक ‘किसी भी प्रकार की पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल’ नहीं होंगे। चुनाव के बाद हुई सभी विधायकों, जिला अध्यक्षों की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अधीर चौधरी के साथ हुई एक बैठक के बाद सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया।

जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह ऐसा बॉन्ड नहीं है जिसे हमने जबरन लोगों से भरवाया है, या फिर जिसका पालन नहीं करने पर किसी के ऊपर कार्रवाई होगी। यह एक शपथ है जिस पर सबने पार्टी के प्रति अपनी वफादारी दिखाने के लिए स्वयं की मर्जी से हस्ताक्षर किए हैं। जहां तक उनकी चिंताओं की बात है, उसके बारे में हमेशा पार्टी के भीतर एक पर्याप्त गुंजाइश होगी क्योंकि क्योंकि असहमति किसी की भी हो सकती है।’

 
 
 
 

Related Articles

Back to top button