राष्ट्रीयव्यापार

शेयर मार्केट को लगे पंख, सेंसेक्स 590 अंक तक उछला

sensex_1464172174अच्छे वैश्विक संकेतों के चलते बुधवार को शेयर मार्केट में एक तगड़ा उछाल देखने को मिला। सुबह तेजी के साथ खुला सेंसेक्स शाम को 575 अकों की बढ़ोत्तरी के साथ 25,881.17 के स्तर पर बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 126 अंकों की बढ़त के साथ 25,432.10 के स्तर पर खुला था, जबकि कल शाम को सेंसेक्स 25,432,10 के स्तर पर बंद हुआ था।
 

पूरे दिन के कारोबार में एक ऐसा भी समय आया जब सेंसेक्स में 592 अंकों की तक की तेजी आ गई। दिनभर में सेंसेक्स का उच्चतम स्तर 25,897.87 रहा, जबकि न्यूनतम स्तर 25,430.59 रहा।

वहीं दूसरी ओर निफ्टी में भी तेजी देखी गई है। सुबह 66 अंकों की बढ़त के साथ खुला निफ्टी शाम को 189.25 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। सुबह निफ्टी 7,811.80 के स्तर पर खुला था, जबकि शाम को 7,934.90 के स्तर पर बंद हुआ।

इस उछाल में सबसे अधिक खरीदारी बैंक, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, तेल, गैस और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के शेयरों में की गई। साथ ही कुछ कंपनियों के अच्छे नतीजों के चलते भी शेयर मार्केट में ये उछाल आया।

 
 

Related Articles

Back to top button