लखनऊ। कारगिल युद्घ लेकर विवादित बयान देने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खान का समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया मुलायम सिंह यादव ने समर्थन करते हुए कहा कि आजम ने कुछ गलत नहीं कहा है। मुरादाबाद में गुरुवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुलायम ने कहा ‘‘आजम ने जो कहा उसमें कुछ गलत नहीं है। मैं उनकी बात का पूरा समर्थन करता है।’’ गौरतलब है कि आजम ने बीते दिनों गाजियाबाद में एक जनसभा के दौरान कहा था कि कारगिल युद्घ मुसलमान सैनिकों की वजह से जीता जा सका। सपा नेता एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजम के बयान से किनारा करते हुए कहा था कि कारगिल की जीत भारतीय सैनिकों की जीत थी। उसमें हर धर्म के लोग शामिल थे। माना जा रहा है कि मुलायम मुसलमानों को लुभाने के लिए आजम खान के बयान का समर्थन कर रहे हैं। गौरतलब है कि आजम के बयान की हर तरफ निंदा हुई थी और चुनाव आयोग ने आजम से उनके विवादित बयान को लेकर 11 अप्रैल तक जवाब मांगा है।