अपराधउत्तर प्रदेश
बेटी का यौन शोषण करने वाला पिता गिरफ्तार
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/molestation-s_650_052516051357-1.jpg)
![molestation-s_650_052516051357 (1)](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/molestation-s_650_052516051357-1-300x185.jpg)
जानकारी के मुताबिक, जिले के गिन्नौर थाना क्षेत्र के एक गांव में 50 वर्षीय एक व्यक्ति अपनी 16 वर्षीय सौतेली बेटी से करीब एक साल से डरा-धमकाकर रेप कर रहा था. उसकी पहली पत्नी की मौत होने के बाद उसने दूसरी शादी की थी. उसकी दूसरी पत्नी की पहले से ही दो बेटियां थी.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता बेटी ने थाने में तहरीर दी कि उसका सौतेला पिता पिछले एक साल से उसके साथे रेप कर रहा है. उसकी तहरीर के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉस्को कानून के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जांच जारी है.