उत्तर प्रदेशलखनऊ

पॉलीटेक्नीक पेपर लीक होने की सूचना से हड़कंप, परीक्षा फिर निरस्त

paper-leak_1463170703प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित पॉलीटेक्नीक फर्स्ट ईयर का अप्लाइड मैथ का पेपर फिर से लीक होने की खबर से हड़कंप मच गया। हालांकि अ‌धिकारियों का कहना है, पेपर लीक नहीं हुआ एक दिन पहले गलती से पेपर की सील खुल जाने की वजह से इसे कैंसिल कर दिया गया है।
 

बता दें कि पॉलीटेक्नीक अप्लाइड मैथ का पेपर पहले भी लीक हो चुका है। पेपर 16 मई को होना था। 13 मई को पेपर व्हाट्सएप पर लीक हो जाने के बाद 15 मई को पेपर कैंसिल कर दिया गया था। यही पेपर 26 मई हो होना था।

सचिव एसके सिंह ने बताया कि पेपर लीक नहीं हुआ बल्कि राजकीय पॉलीक्नीक गाजियाबाद में मैथ के पेपर का पैकेट बुधवार को गलती से खुल गया था, इसी वजह से कैंसिल किया जा रहा है। प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है। गाजियाबाद पॉलीटेक्नीक के प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले अप्लाइड ‌फिजिक्स का पेपर भी लीक हो चुका है।

 
 

Related Articles

Back to top button