प्रदेश भर में सभी जिला मुख्यालयों के अलावा पर्यटन स्थलों पर मुफ्त वाईफाई सुविधा आरंभ किए जाने की कार्रवाई शुरू हुई है। लेकिन, बजट की कमी के चलते मसूरी और नैनीताल में ही वाईफाई शुरू करने की कवायद आगे बढ़ पाई है।
इसके लिए मसूरी और नैनीताल शहरों में मालरोड, जिला मुख्यालय, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड आदि पर उपकरण लगाए जाएंगे। यहां लोग अपने मोबाइल या लैपटॉप को कनेक्ट करके हाई स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकेंगे। इसमें एक समय में करीब एक हजार लोग अपना मोबाइल कनेक्ट करके 100 एमबीपीएस की स्पीड पर नेट चला सकेंगे।
टेंडर प्रक्रिया करीब-करीब समाप्त हो गई है, वर्क आर्डर जारी करना है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में कुल 84 लोकेशन पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा शुरू करने में कुल 59 करोड़ का खर्च आएगा। प्रदेश स्तर पर इतना बजट नहीं होने के चलते नियोजन विभाग के माध्यम से केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया है।