पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने गुरुवार को जाट आरक्षण पर रोक लगा दी. हाईकोर्ट में अब अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी.
एक याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने जाट आरक्षण के बाबत हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है. कोर्ट में अब इस मामले की सुनवाई 21 जुलाई को होगी.
हरियाणा सरकार ने जाट आरक्षण आंदोलन के बाद 29 मार्च को हरियाणा विधानसभा में जाट सहित 6 जातियों को आरक्षण की नई कैटेगरी में शामिल करते हुए आरक्षण दिया था.