व्यापार

2016 के सबसे ऊंचे स्‍तर पर पहुंचा सेंसेक्‍स

download (15)मुंबई। देश के शेयर बाजार में गुरुवार को भी मजबूती का रुख बना हुआ है। गुरुवार को सेंसेक्स 166 अंकों की बढ़त के साथ 26,046 पर खुला वहीं निफ्टी 42 अंकों की बढ़त के साथ 7,977 पर कारोबार कर रहा है। दोपहर बाद इसमें और तेजी देखी गई और बंद होने के एक घंटे पहले शेयर मार्केट 2016 में अब तक के सबसे ऊंचे स्‍तर पर पहुंच गया।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 355 अंकों के उछाल के साथ 26,235 पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी 94.25 अंकों के उछाल के साथ 8029 पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले सुबह सेंसेक्स 127.08 अंकों की बढ़त के साथ 26,008.25 पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 39.55 अंकों की बढ़त के साथ 7,974.45 पर खुला।

इससे पहले बुधवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 575.70 अंकों की तेजी के साथ 25,881.17 पर और निफ्टी 186.05 अंकों की तेजी के साथ 7,934.90 पर बंद हुआ था।

 
 

Related Articles

Back to top button