मनोरंजन

कटरीना कैफ से एयरपोर्ट पर मीडिया ने की बद्तमीजी

katrina-kaif__1455360987कटरीना कैफ को अकसर मीडिया के साथ विनम्रता से पेश आते ही देखा गया है फिर चाहे उनसे कोई अटपटे सवाल ही क्यों ना पूछे गए हों. हाल ही में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, इस बार भी मीडिया ने कटरीना को पब्लि‍क प्लेस पर असहज महसूस करवाया लेकिन वह इसका विरोध किए बिना ही निकल गईं.

दरअसल पिछली देर रात कटरीना कैफ मोरक्को से अपनी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ की शूटिंग कर मुंबई लौंटी. जैसे हीकटरीना कैफ एयरपोर्ट पर पहुंची मीडिया ने उनकी तस्वीरें क्लि‍क कर उनका रास्ता रोकने की कोशिश की और उनके सवाल पूछना शुरू कर दिए. इस मौके पर कटरीना अपने बॉडीगार्ड्स के साथ नहीं थीं और उनके ड्राइवर ही मीडिया को धकेलते नजर आए. लेकिन जैसे ही कटरीना अपनी गाड़ी में सवार होने लगी तो वहां मौजूद मीडियाकर्मियों में से ये चिल्लाने की आवाज आई कि हमें बुलाया क्यों? यह बात सुनने के बाद कटरीना भी यह बोलते हुए गाड़ी में बैठ गईं कि ‘मैंने नहीं बुलाया’. इस पूरे वाक्या के वीडियो को ‘बॉलीवुड हंगामा’ की ओर से ट्विटर पर जारी किया गया है. 

 

SHOCKING: Media MISBEHAVES With Katrina Kaif At Mumbai Airport

 
 

Related Articles

Back to top button