दिल्ली
दिल्ली में धड़धड़ाकर गिरी 4-मंजिला इमारत, मची अफरा-तफरी; जान-माल का नुकसान नहीं
नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में सोमवार को चार मंजिला एक इमारत ढह गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ इमारत खाली थी, इसलिए हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।” उन्होंने बताया कि सुबह पौने नौ बजे पुलिस को हादसे की सूचना मिली। पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) सागर सिंह कलसी ने बताया कि दरार आने के बाद मई में मकान मालिक बलराज अरोड़ा ने इस मकान को खाली करवा लिया था। उन्होंने बताया कि यह मामला निगम एजेंसी के संज्ञान में लाया गया था। उन्होंने कहा कि इस स्थल का एमसीडी के दल ने निरीक्षण किया था।