राज्यहरियाणा

शर्मनाक! होमवर्क ना करने पर 7 साल के मासूम को टिचर ने दी तालिबानी सज़ा, मासूमों को जड़े थप्पड़ पर थप्पड़, एक को खिड़की से उल्टा लटकाया

नई दिल्ली: हरियाणा के पानीपत से एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा संस्थानों और बाल सुरक्षा कानूनों की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जटल रोड स्थित स्कूल में दो अलग-अलग वीडियो वायरल हुए, जिनमें बच्चों के साथ बेरहमी दिखाई गई.

होमवर्क न करने पर उल्टा लटकाया
दूसरी कक्षा के 7 वर्षीय छात्र को स्कूल ड्राइवर अजय ने होमवर्क न करने के कारण रस्सी से खिड़की से उल्टा लटका दिया. साथ ही, उसे थप्पड़ मारे गए और इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया।

प्रिंसिपल का भी सवालिया रवैया
दूसरे वीडियो में स्कूल की प्रिंसिपल रीना बच्चों को अन्य छात्रों के सामने मारती दिख रही हैं। उन्होंने आरोपों का बचाव करते हुए कहा कि बच्चों को सही रास्ते पर लाने के लिए यह कदम उठाया गया और परिवारों को सूचित किया गया था।

ड्राइवर को नौकरी से निकाला
प्रिंसिपल ने बताया कि आरोपी ड्राइवर अजय को पहले भी शिकायतों के बाद अगस्त में ही नौकरी से निकाल दिया गया था. पीड़ित परिवार ने इस घटना की शिकायत मॉडल टाउन थाने में दर्ज कराई.

पुलिस ने दर्ज की केस
पुलिस ने आरोपी ड्राइवर अजय के खिलाफ धारा 115, 127(2), 351(2) और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, 2015 की धारा 75 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button