पंजाब
B’day Cake लेने जा रहे युवकों के साथ घटा बड़ा हादसा, पलटियां खाती दूर जा गिरी कार

अबोहर : जन्मदिन के लिए केक लेने जा रहे युवकों के साथ बड़ा हादसा हो गया। अबोहर-मलौट रोड पर एक भयानक हादसा हुआ। जन्मदिन मनाने के लिए केक लेकर आ रहे युवकों की कार का एक्सीडेंट हो गया। कार पलटियां खाती हुई दूर जाकर पलट गई। यह हादसा बीती रात अबोहर-मलौट रोड पर हुआ। हादसे के वक्त कार में 3 युवक सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा रात 11:30 बजे के बाद हुआ। कार की गति बहुत तेज थी और अचानक एक मोटरसाइकिल सवार कार के सामने आ गया। जिसके कारण कार सवार युवक कार पर नियंत्रण नहीं रख पाए और यह हादसा हो गया। कार पेड़ से इतनी जोर से टकराई कि कार चकनाचूर हो गई। लेकिन गनीमत ये रही कि, कार में बैठे तीनों युवक बाल-बाल बच गए, लेकिन युवकों को मामूली चोटें आई हैं। तीनों युवक बल्लुआना हल्का के गोबिंदगढ़ गांव के बताए जा रहे हैं।