सीआईडी 2 में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट, एसीपी प्रद्युमन की मौत को लेकर आया बड़ा अपडेट

मुंबई : फेमस टीवी सीरियल ‘सीआईडी 2’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो को लेकर हर दिन नई अपडेट सामने आ रही है। बीते दिनों खबर आई थी कि ‘सीआईडी 2’ में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम का इस शो से सफर खत्म होने वाला है। यही नहीं, शिवाजी की जगह शो में एसीपी के किरदार के लिए एक्टर पार्थ समथान का नाम भी सामने आया था। ऐसे में अब इस शो में एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है, जिसे सुनकर यकीनन फैंस खुशी से उछल पडेंगे।
शिवाजी साटम शो में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, और उनका किरदार जिंदा है। हां, आपने सही सुना! टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, निर्माता एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम की वापसी के लिए एक नाटकीय प्लान बना रहे हैं। शिवाजी के जाने की खबर से फैंस काफी निराश थे। शो में उनकी जगह किसी और की कल्पना करना फैंस के लिए बेहद मुश्किल हो था। ऐसा हो भी क्यों ना, शिवाजी साटम ने शुरुआत से ही एसीपी प्रद्युमन बनकर दर्शकों के दिल को जीता है।