सड़क न बनने से नाराज गांव वालों की नेताओं को बड़ी चेतावनी, कहा- कोई वोट मांगने आ गया तो…
फिरोजाबाद, 19 जनवरी 2022 (अरशद अली) : फिरोजाबाद में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है लेकिन मतदान से पहले चुनाव बहिष्कार की बात भी सामने आने लगी है। विधानसभा जसराना क्षेत्र में आने वाले गांव कचमई की सड़क काफी खराब है उसमें गड्ढे हैं और वह काफी समय से खराब पड़ी हुई है। इस वजह से आज काफी ग्रामीण इकट्ठे होकर धरने पर बैठ गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सड़क नहीं बनी तो हम विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और वोट नहीं डालेंगे।
विधायक की पत्नी ने कहा वोट नहीं चाहिए जब उनको समझाने जसराना विधानसभा के बीजेपी के विधायक रामगोपाल लोधी की पत्नी हाथवंत की ब्लॉक प्रमुख संध्या लोधी वहां पहुंचीं तो ग्रामीणों से उनकी काफी बहस हुई। उन्होंने बहस में गुस्से में यहां तक भी बोल डाला कि हमें आपका वोट नहीं चाहिए जिससे ग्रामीण काफी नाराज हो गए।
चुनाव बहिष्कार की जिद पर अड़े
चुनाव बहिष्कार की बात से आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया लेकिन ग्रामीण अभी भी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। एसडीएम जसराना का कहना है कि आचार संहिता लगी हुई है इस वजह से सड़क नहीं बन सकती. चुनाव बाद सड़क बनवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
सिर्फ आश्वासन दिया जाता है-ग्रामीण
एक ग्रामीण राकेश ने बताया कि हमारी गांव की सड़क है बहुत ज्यादा खराब है और कई सालों से बनी नहीं है। उसको लेकर हम चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं और किसी भी पार्टी को वोट नहीं देंगे। हमारी सड़क 10 से 15 साल से खराब है और ऐसे ही है। कई विधायक आए किसी ने सड़क नहीं बनाई, सिर्फ आश्वासन देकर चले गए। अधिकारी आए तो उनका कहना था कि अभी आचार संहिता लगी हुई है उसके बाद हम यहां नरेगा से आपकी सड़क बनवा देंगे लेकिन हम चाहते हैं कि अभी काम हो नहीं तो हम वोट नहीं देंगे।
एसडीएम जसराना ने बताया कि गांव वालों की समस्या सड़क की है। उसको लेकर वे धरना दे रहे थे और कह रहे थे हम चुनाव में वोट नहीं देंगे। हमने उन लोगों को समझाया है कि अभी आचार संहिता लगी हुई है उसके बाद आपकी सड़क बनवा दी जाएगी।