पाकिस्तान: पेशावर में सेना के ठिकाने के पास बम धमाका, सुनाई दी जोरदार आवाज़ें, मचा हड़कंप

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पेशावर में आज सोमवार को फेडरल कांस्टेबुलरी (FC) के मुख्यालय पर एक बड़ा आतंकवादी हमला हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस हमले की पुष्टि की है जिसके बाद सुरक्षा बल तुरंत जवाबी कार्रवाई में जुट गए और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। धमाके के तुरंत बाद मुख्यालय परिसर के अंदर गोलीबारी की आवाज़ें भी सुनी गईं। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में अब तक दो आतंकियों को मार गिराया गया है।
आत्मघाती धमाका और गोलीबारी
रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी पुलिस अधिकारी डॉ. मियां सईद अहमद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “एफ.सी. मुख्यालय पर हमला हुआ है। सुरक्षाकर्मी जवाब दे रहे हैं और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है।” सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, यह हमला आत्मघाती (Suicide Attack) था। एक आत्मघाती हमलावर ने मुख्यालय के गेट पर ही खुद को बम से उड़ा लिया। धमाके के तुरंत बाद मुख्यालय परिसर के अंदर गोलीबारी की आवाज़ें भी सुनी गईं।
जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर
सुरक्षा बलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए परिसर के भीतर और आसपास तलाशी अभियान शुरू किया। रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में अब तक दो आतंकियों को मार गिराया गया है। बाकी आतंकियों की तलाश जारी है और सुरक्षा बल पूरे परिसर को खंगाल रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि और कोई हमलावर अंदर न छिपा हो।
बढ़ते हमलों के बीच हुआ यह बड़ा हमला
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में आतंकवादी हमलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है।
TTP की धमकी: नवंबर 2022 में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने सरकार के साथ चल रही संघर्ष विराम (Ceasefire) को समाप्त कर दिया था। TTP ने सुरक्षा बलों, पुलिस और कानून-प्रवर्तन एजेंसियों पर हमलों की धमकी दी थी।
परिणाम: इस धमकी के बाद से ही देश में आतंकवादी घटनाओं में भारी उछाल देखा गया है जिससे पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
यह हमला पेशावर में सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की आतंकवादियों की बढ़ती हिम्मत को दर्शाता है।



