उत्तराखंड

डीएम हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में समग्र प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को मजबूत किये जाने के सम्बन्ध में गठित समिति की बैठक हुई आयोजित

हरिद्वार । जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत समग्र प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को मजबूत किये जाने के सम्बन्ध में गठित समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि नारसन में ब्लाक पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरीज बनेगी तथा इसमें सभी प्रकार के टेस्ट होंगे। बैठक में 74 सब सेण्टर के डायग्नोस्टिक को मजबूत करने के लिये बजट की मांग रखी गयी तथा यह भी अवगत कराया गया कि इन सब सेण्टरों को चलाने के लिये ए0एन0एम आदि कार्मिकों की व्यवस्था हो जायेगी।

अधिकारियों ने बताया कि जनपद में कुल 29 प्राइमरी स्वास्थ्य केन्द्र हैं, जिनमें से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित 10 प्राइमरी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 12 अर्बन हेल्थ पीएचसी की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिये बैठक में बजट की मांग रखी गयी, जिसे जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित किया गया। इसके अलावा बैठक में 128 हेल्थ वेलनेस सेण्टरों की व्यवस्था के लिये भी बजट की मांग रखी गयी। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती प्रदान करने के लिये 18 नये अर्बन हेल्थ वेलनेस सेण्टरों की स्थापना का भी अनुमोदन प्रदान किया गया।

बैठक में मेयर अनिता शर्मा, मुख्य नगर आयुक्त हरिद्वार दयानन्द सरस्वती, एसडीएम पूरन सिंह राणा, मुख्य कोषाधिकारी नीतू भंडारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एसके झा, जिला पंचायतराज अधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी, एसएमओएच नगर निगम रूड़की डाॅ. विक्रांत सिरोही, एसीएमओ डाॅ. अजय कुमार, एसीएमओ डाॅ. एचडी शाक्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी देव सिंह, नायब तहसीलदार रूड़की सुरेश पाल सैनी, डीएएम एनएचएच सुरभि रावत, डीपीएम एनएचएम मोनिका राणा, डाॅ. विवेक तिवारी, डाॅ. अनिल कुमार वर्मा, डाॅ. दिली रमन, पुलिस के अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button