
मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की कुदाल से गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के विशफी प्रखंड के पतौना थाना क्षेत्र के तेघरा गांव का है। मृतका की पहचान 25 वर्षीय सोनी देवी के रूप में हुई है। मृतका के परिजनों ने बताया कि चार साल पहले सोनी देवी की शादी तेघरा गांव निवासी रीतलाल यादव से हुई थी। मृतका का एक नौ महीने का बेटा भी है। उन्होंने कहा कि अचानक उनको खबर मिली कि सोनी की हत्या कर दी गई है। इसके बाद परिजनों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
इलाके में फैली सनसनी
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति रीतलाल यादव सहित सास और एक अन्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।