जोधपुर: अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टर से एक शातिर ने अमेजन कंपनी के फर्जी क र्मचारी बन कर 50 हजार की ठगी किए जाने का केस पुलिस ने दर्ज किया है। फर्जी कर्मचारी ने सामान का ऑफर देकर कॉल किया था। चार बार में ऑन लाइन खाते से यह रकम पार हो गई। अब शास्त्रीनगर पुलिस इसकी जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि मूलत: जयपुर के करणी विहार हाल मथुरादास माथुर अस्पताल में सरकारी क्वार्टर में रहने वाली महिला चिकित्सक मनीषा वर्मा पत्नी मनीष वर्मा ने यह रिपोर्ट दी।
इसमें बताया कि उन्होंने ऑन लाइन शापिंग के इरादे से अमेजन कंपनी में डिमांड रखी थी। तब बाद में किसी शख्स ने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताया और खाते की जानकारी तक जुटा ली।
यह भी पढ़े: धोखाधड़ी के आरोपितों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला
फिर इनके बैंक अकाउंट से चार अलग अलग किश्तों में 49 हजार 561 रूपयों की निकासी कर डाली। मोबाइल पर रकम निकलने के मैसेज आने पर ठगी का अहसास हुआ। पुलिस अब इस संबंध में पड़ताल में जुटी है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।