उत्तर प्रदेशराज्यश्रावस्ती

संभवनाथजी की जन्मस्थली पहुंचा जैन समाज आशियाना का प्रतिनिधिमंडल

श्रावस्ती : जैन समाज आशियाना, लखनऊ का प्रतिनिधिमंडल रविवार को भ्रमण यात्रा पर श्रावस्ती पहुंचा। इस दौरान आशियाना जैन समाज के लोगों को जैन धर्म के तीसरे तीर्थंकर 1008 श्री संभवनाथजी की जन्मस्थली के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस यात्रा का आयोजन दिगंबर जैन सेवा समिति आशियाना के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जैन के सुपुत्र अभिलाष अविनाश जैन के सौजन्य से किया गया। रविवार को श्रावस्ती में सामूहिक क्षमावाणी का आयोजन किया गया था जिसमें आशियाना जैन समाज के लगभग 50 तीर्थ यात्री सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जैन, मंत्री अजय जैन के साथ स्वतंत्र जैन, पंकज जैन, नलिनराज कासलीवाल, अभितोष जैन, मनोज जैन सविता जैन, सोनी जैन, वंदना जैन, मीनू जैन, बीना जैन, राखी जैन के साथ युवा नेता अक्षत जैन प्रिंस जैन आदि सम्मिलित हुए।

Related Articles

Back to top button