टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

मनाली के जंगलों में फिर लगी भयंकर आग, करोड़ो रुपये की संपत्ती जलकर खाक, मौके पर मौजूद पुलिस

नई दिल्ली/मनाली: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार यहां के कुल्लू (Kullu) के पास मनाली (Manali) के जंगल में भयंकर आग (Fire) लग गई है। वहीं इस आग के लगने प्रदेश की करोड़ों की संपत्ति खाक हो गई है।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।मौके पुलिस भी पहुंची हुई है और आग को बुझाने का काम किया जा रहा है। यह आग इतनी भयंकर है कि काफी दूर से ही आग की लपटें दिखाई दे रही हैं।इस आग से वन विभाग को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है और ग्रामीण भी इस आग को रिहायशी इलाकों की ओर जाने से रोक रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि अब तक करोड़ों की वन संपदा आग में खाक हो चुकी है। घटना पर विवरण का इंतजार है।

गौरतलब है कि बीते दिसंबर को भी हिमाचल में कुल्लू के पतलीकूहल में आग लग गई थी। शुरुआत में छोटे से इलाके में लगी आग अब करीब एक से डेढ़ किलोमीटर के से ज्यादा के इलाके में वन संपदा को नुकसान पपहुँचाया। दरअसल यहां के जंगलों में में चीड़ और कायल के पेड़ हैं। खासकर जमीन पर गिरे चीड़ के सूखे पत्ते तेजी से आग पकड़ते हैं।

Related Articles

Back to top button