उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

लखनऊ के लेवाना होटल में लगी भीषण आग, दो लोगों की हुई मौत, कई की हालत गंभीर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow ) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। लखनऊ के एक होटल में सोमवार सुबह को भीषण आग लग गई है। इस वजह से हड़कंप मच गया। यह आग हजरतगंज इलाके के लेवाना होटल (Hotel Levana) में लगी है। जिस समय होटल में आग लगी, तब वहां कई लोग मौजूद थे। आग लगते ही होटल के कमरों से लोगों को बाहर निकलने की कोशिश कर रहे है। मौके पर दमकल की टीम मौजूद है और 3 फायर टेंडर भी मौजूद है। दम घुटने से कई लोग बेहोश हो गए हैं। जबकि दो लोगों की मौत हो गई है। कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

मिली हुई जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 6 बजे होटल की तीसरी मंजिल पर आग लगी थी। हजरतगंज इलाके के फायर ऑफिसर रामकुमार रावत ने बताया कि, अतबक होटल से 18 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। होटल से बाहर निकाले गए लोगों को हॉस्पिटल भेजा गया है। प्राथमिक अनुमान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक यह चार मंजिला होटल है। जिसमें चौथी मंजिल में फंसे लोग सीढ़ियों और जीने से बाहर निकल आए थे। तीसरी मंजिल पर कई लोग फंस गए। आग की वजह से होटल के कोरिडोर में धुंआ ही धुंआ हो गया था। दमकलकर्मी होटल का शीशा तोड़कर अंदर घुसे। वहीं, लखनऊ के होटल आग लगने की घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला अधिकारियों को झुलसे लोगों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने के साथ ही मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में तेजी लाने को भी कहा है।

Related Articles

Back to top button