कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पश्चिमी हिस्से में स्थित नारकेलडांगा के छगलपट्टी में सोमवार सुबह भीषण आग लगने के कारण कम से कम 50 झुग्गियां जलकर राख हो गयीं। (At least 50 slums were burnt to ashes in the Chhagalpatti of Narkeldanga in the western part of Kolkata, the capital of West Bengal, on Monday morning.) इस घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया।
मौके पर पहुंचे अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस ने घटना में प्रभावितों और आग बुझाने में जुटे स्थानीय लोगों से बात की और हालात का जायजा लिया। (Fire Minister Sujit Bose, who arrived on the spot, spoke to the affected people and local people involved in extinguishing the fire and took stock of the situation.) उन्होंने बताया कि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है तथा आग लगने की वजहों का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है।